गुरुवार, 16 जुलाई 2009

बरसात में

बूंदों की पायल लेकर,
मग्न हो उनकी झंकार में,
बादल की डफली लेकर,
बना नया फनकार मैं,
विदा हो रही गर्मी के संग,
सावन की बारात में,
गाँव मैं बरसों बाद गया था,
भींग गया बरसात में ।

बूंदों की ऐसी धूम मची,
हर शख्श वहां दीवाना हुआ,
मेघों की छतरी लेकर,
मौसम भी तो मस्ताना हुआ,
अच्छत छींट रहा धरती पर,
वो मेहमानों की शान में,
बिजुरी बाँट रही थी सवेरा,
हर घड़ी हर पल रात में,
गाँव मैं बरसों बाद गया था,
भींग गया बरसात में ।

टप- टप करती बूंदों ने,
अलग समां बांधा महफ़िल में,
झींगुर साध रहे थे स्वर,
शहनाई संग नई बंदिश में ,
मोरों ने भी ठान रखी थी,
झूमेंगे झूलों के मौसम में,
पानी पानी गाँव हो गया,
दुल्हन के विरह अहसास में,
गाँव में बरसों बाद गया था,
भींग गया बरसात में ।

-नवनीत नीरव -

8 टिप्‍पणियां:

mehek ने कहा…

boondon ki ye payaliya jhankar behad khubsurat hai,sunder rachana.

अनिल कान्त ने कहा…

बहुत अच्छा लिखा है भाई

Udan Tashtari ने कहा…

उम्दा अभिव्यक्ति!!

Sonalika ने कहा…

khoobsurat rachana

ओम आर्य ने कहा…

खुबसूरत ख्याल........अतिसुन्दर

ओम आर्य ने कहा…

खुबसूरत ख्याल........अतिसुन्दर

प्रिया ने कहा…

baarish nahi ho rahi hain lko mein .... but han aapki kavita ne kami poori kar di

Vandana Singh ने कहा…

waah waah basish ka itna sunder vivran ..lajavab...bahut kuch yaad dila gaya ..hame bhi savan , teej ,or apna gaav yaaad a gaya ..