शनिवार, 16 अप्रैल 2011

कुछ गुमशुदा सामान

हर सुबह ढूंढा करता हूँ मैं,

ऑफिस की चाबियाँ, पर्स, घड़ी,

और न जाने कुछ-कुछ,

थोड़ी देर बड़े संयम से,

खोजता फिरता हूँ इधर-उधर,

अपने दिमाग को रिवाइंड करते-करते,

हाँ, शायद यहीं रखा था मैंने,

फिर थोड़ी हडबडाहट से,

भागता फिरता हूँ बीतते समय को देख,

शायद आज ऑफिस के लिए,

लेट न हो जाऊँ.

घड़ी जो अब तक सुबह से ही,

अलसाई थी अचानक ही,

तेजी -सी आ जाती है उसमें,

और हताशा मुझमें,

कभी किताबों की शेल्फ टटोलता हूँ,

कभी बेड के तकिए उलटता हूँ,

कभी सोफे की दरार झांकता,

या फिर मेज पर अख़बार खंगालता.

एक सामान की खोज में,

न जाने कितने खोये सामान मिल जाते हैं,

जिसको भूला था मैंने पिछले हफ्ते,

ढूँढने -टटोलने के क्रम में,

खुद पर खीझते हुए,

कभी पश्चाताप से, कभी खेद जताते हुए,

बडबड़ाता हूँ मैं ,

और न जाने कितने सामान बिखेर जाता हूँ,

यार! मैं इतना भूल्क्कड़ कैसे हो गया?

पहले तो मैं ऐसा नहीं था,

कई बार तो ऐसा भी होता है,

सामान सामने होते हैं और दिखाई नहीं देते,

मन तो ऑफिस के रस्ते की

ट्रैफिक पर फँसा होता है न!

और फिर वो मिल जाता है,

जो शायद गुमां नहीं था.

पहले अफ़सोस करता हूँ,

फिर शर्मिंदा होता हूँ,

एक नजर दौड़ाता हूँ,

दीवार पर टंगी मुस्कुराती घड़ी की ओर,

जो कह रही होती है,

जाओ आज छोड़ दिया तुमको,

एक लंबी साँस लेकर,

हल्का करना चाहता हूँ खुद को,

फिर कमरे से बाहर निकल जाता हूँ.

और बिखरे सामान वैसे ही पड़े होते हैं,

जिनमें मुझे कल फिर खोजना होगा,

कुछ गुमशुदा सामान.

-नवनीत नीरव-

सोमवार, 4 अप्रैल 2011

ओ मेरे आसमां

बचपन से साथ ही चलें हैं हम,

गाँव कीहर गलियों से गुजर के,

मीलों चले पर न मिल पाए अब तक,

निहारा मैंने तुझको औ तूने मुझे,

रिश्ता रहा जैसे अजनबी दोस्त हों,

जो मिलते, मुस्कुराते औ चले जाते हों,

हर खुशी पर तुम्हें निहारते रहे हम,

अपनी रोशनी, मेह देते रहे तुम,

चाँद- तारों की न जाने कितनी कहानी,

भेजते रहे तुम न जाने कितनों की जुबानी,’

खत्म हो जाती जिनकी कहानी यहाँ,

सजाते तुम उन सबसे अपना जहाँ,

समय बदला मैं भी बदल गया,

तुम्हारी संगत से दूर होता गया,

कुछ दूरियाँ मैंने पाल ली हैं अभी,

पर तुम्हारी दूरी क्या कम थी कभी,?

हो गया हूँ इस बार मैं अनजाना,

शहर नया है और लोग बेगाना,

तुम भी तो थे अनजाने मेरे लिए,

पर न जाने कितने प्यार तुमने दिए,

शाम ढलते ही मायूसी पसरती है यहाँ,

उदासियाँ करती हैं हालात दिल की बयाँ,

एक बेचैनी सी उठती है आजकल,

मन में अँधेरा सा छाता है पल पल,

फिर से एक आखिरी सहारा तुम बनो,

मुझे बना एक तारा अपने संग रखो,

अब तो मान जा मेरा इक कहना,

ले ले मुझे अपनी आगोश में आसमां.

ओ मेरे आसमां,

ओ मेरे आसमां....

-नवनीत नीरव-