सोमवार, 23 जून 2014

स्मृतियों में प्रेम

मांग लाया था वापस,
अपनी बातें,
अपने वादे,
अपना सबकुछ,
जो कभी  उसकी चाहत थे.

अदला बदली,
हमेशा सुखद नहीं होती,
कुछ पलों में जीते हुए,
पता भी नहीं होता,
कि सांसें गिरवी हैं.

जो अपना था,
वो कभी खो नहीं सकता,
भले ढूंढते रहे हम,
अपने दिल समन्दर में,
यादों-बातों में.

कोई क्यों जरूरी होता है?
महसूसता हूँ,
उसके चले जाने के बाद,
कि शायद कभी उसको,
मेरी तलब लगे.

-नवनीत नीरव-

रविवार, 22 जून 2014

सिलवटें

सिलवटें,
गुजरे पलों की, 
अगर छू भी जाएँ,
एक दर्द सा सिहरता है,
और हम, 
रखकर एक हाथ
अपने दिल पर,
एक बंद आँखों पर,
औंधे हुए हैं बिस्तर पर,
वक्त की कीलें बहुत नुकीली हैं,
चुभ जाएँ तो खून नहीं निकलता,
सिर्फ आह निकलती है...

नवनीत नीरव

बुधवार, 18 जून 2014

आँखों देखी- कथा एक विद्यालय की


केर और बबूल के झुरमुट से घिरे,
एक अदने से गाँव के,
एक गुलाबी भवन में खड़ा हूँ,
जहाँ बच्चे-बच्चियां तैयार हो रहे हैं,
अपने दक्षता की माप के लिए
यह कोई साधारण स्कूल नहीं है,
यह शाला है,
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने का दंभ भरने वाले एक देश के,
सबसे बड़े भूभाग वाले राज्य के,
छियालीस प्रतिशत साक्षरता वाले एक जिले के,
सबसे पिछड़े प्रखंड के एक गाँव में.

बच्चे बड़े मनोयोग से पेन्सिल छीलते हैं,
चंद हफ़्तों में देश का भविष्य बदलने के लिए,
लिख देने के लिए सुवर्ण अक्षरों में,
देश का भविष्य,
बदल देने के लिए कुछ व्याप्त घटनाओं के,
काल क्रम और मायने,
जो कुछ भी सीखा है अभी तक,
अपनी अभागी किस्मत के भाग्य से,
मैं बांटता हूँ कॉपियाँ,
समझाता हूँ निर्देश,
ठीक वैसे ही,
जैसे आजकल एक बड़े पार्टी का बड़ा नेता,
तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर,
बड़ी-बड़ी सभाओं में करता है कुचरई,
गले से भरता है हुँकार.

थोड़ी ही पल में महसूस करता हूँ,
बच्चों को चाहिए नेह, दुलार,
मीठी-मीठी बातें,
जो उन्हें हो स्वीकार,
फिर शुरू करता हूँ फंसे गले को साफ़ करते हुए,
कोसते हुए उनके स्कूल, उनकी किस्मत को,
कर जाता हूँ हर सीमाएं पार,
किसी को भी नहीं छोड़ता,
जैसे आजकल एक नयी पार्टी का नया नेता,
खसखसाये गले से चिंघाड़ता है,
दिखाता है अपने छलावे-दावे,
ये बातें सचमुच असर करती हैं,
देखता हूँ बच्चों की पेंसिलें चलें लगी हैं
अब मेरा काम हो जायेगा,
कुछ भी लिख देंगे बच्चे,
तो सफल हो जायेंगे मेरे निर्देश,
कोई सवालात तो नहीं करेगा
कि ये कॉपियाँ खाली कैसे रह गयीं?

कक्षा में टहलते-टहलते,
चला जाता हूँ अपने बचपन की कक्षा में,
जब सारी कहानियां अच्छी लगती थीं,
सभी महापुरुष भले लगते थे,
तब न कोई कम्युनिस्ट था न ही फासीवादी,
न कोई लेखक ब्राह्मण था न कोई आदिवासी,
भली दुनिया थी तब,
अब तो पाठ्यक्रम हर साल बदलते है,
नए च्वाइस वाले महापुरुष,
हर साल जुड़ते हैं,
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता केवल नाम की है,
विश्वास नहीं है!
तो एक कार्टून बना के देख लो.
क्या लेखक क्या पत्रकार,
सभी मतलबी हैं,
जिनकी तटस्तथा अब मुलतबी है,

एक लेखक है,
साठ की उम्र में अभी भी देश के,
एक विश्वविद्यालय में ही है
जो देश में रहते हुए भी,
खुद को अंतर्निवासित समझता है,
देता है बड़ी-बड़ी दलीलें,
बोलता है केवल संवेदनशील मुद्दों पर जानबूझ कर,
सबसे ज्यादा अनुवाद उसी की किताबें हुई हैं हिंदी की,
हर बार हर मंच से बोलता है,
आज कल एक ही नेता के पीछे पड़ा है,
उसके पात्र इसलिए ही पैदा लेते हैं,
कि उनको बेमौत सड़क पर रोलर के नीचे आकर,
दम तोड़ना होता है,
लिखना अब इसलिए है कि विवाद जन्म लें,
कुछ बड़े सम्मान मिल जाएँ,
एक पंथ ही इनको समझ में आयें,
अच्छा है कि इन बच्चों ने इनकी कहानियां नहीं पढ़ी हैं,
क्योंकि इन्होने कुछ उनके लिए लिखी कहाँ,
बड़े लेखक के खोखले दावे,
ये बनाएं के देश के मजबूत इरादे.

देखता हूँ कि बच्चे फिर बैठ गए,
अब ये बड़ा नागवार गुजरता है
मन में एक खीज सी उठती है,
“एक दम गोबर हैं सब...”
ऐसे कुछ विचार पनपते हैं,
मैं चाहता हूँ उनपर नियंत्रण करना,
लेकिन सबकी अपनी सीमाएं होती हैं,
चार किताबें गांधी दर्शन की पढ़ने से,
नहीं हो सकता कोई गांधीवादी,
अपने गुस्से को दबाते हुए मैं फिर से,
जोर से पढ़ता हूँ निर्देश,
आवाज अचानक से तीख़ी हो जाती है,
बच्चों के मन अभेद्य हैं,
जोर जबरजस्ती उन्हें तोड़ देती है,
और “ड्रॉप आउट्स” बढ़ते जाते हैं,
अपने हिंदुस्तान में.  

थोड़ी देर में प्रयास बंद कर देता हूँ,
सोचते हुए,
इनकी यही किस्मत है,
इनका कुछ नहीं हो सकता,
मैं इससे ज्यादा क्या कर सकता हूँ,
कक्षा में, बालकनी में इधर उधर टहलता हूँ,
बच्चे अभी थोड़े शांत हैं,
कुछ लिख रहे हैं,
एक दूसरे की कॉपियों से नक़ल करते हुए,
कुछ लिखना जो उन्हें हैं,
बिना कुछ समझे विचारे,
सोचने समझने की इजाजत जो उन्हें नहीं है.

समय पूरा हुआ है,
बच्चे कॉपियाँ जमा कर रहे हैं,
हँसते-मुस्कुराते बच्चे,
टूटे दांत वाले लड़के,
लाल रिबन वाली लडकियाँ,
उनके चेहरे पर एक संतोष है,
कुछ मेहनत जो किया है उन्होंने,
मुझे भी संतोष हुआ है कि
“चलो अपनी ड्यूटी तो पूरी कर ली”

सरकारें तय करती हैं 

कि वो कितनी सफल हैं,
कितने प्रतिशत साक्षर हैं,
कितने बच्चे पांचवी में पढ़ते हुए,
हल नहीं कर पाते पहली की गणित...
मैं तो मात्र हिस्सा हूँ उस सिस्टम का,
जो न तो किसी को जीने देता है,
और जहाँ न तो स्वेच्छा से मरने की इजाजत है...
मकसद साफ़ है,
खड़ा करना चाहते हैं,
मजबूर और भ्रमित लोगों की भीड़,
ताकि चलती रहे लोकतंत्र की दुकान. 
बच्चे कुछ तो समझते हैं,
मसलन कोई नया आया है
तो अच्छा ही होगा,
सो खड़े हो आपका करते हैं स्वागत,
आपके इर्द गिर्द स्नेह से मंडराते हैं,
बोलते बतियाते हैं हिचकते-मुस्काते,  
ऐसे ही करोड़ों बच्चे मुस्कुराते रह जाते हैं,
और ड्यूटी करने वाला उनके नाम पर,
अपनी तमाम उम्र गुजार देता है.

-नवनीत नीरव-

रविवार, 15 जून 2014

कुहू के चाचा का जन्मदिन और इण्डिया गेट के लॉन का डिनर

चाचा...
याद है आपको,
इस मई महीने के पहले हफ़्ते में,
जब मेरा दूसरा जन्मदिन मना था,
मैं बहुत खुश थी,
दिन भर ड्राइंग रूम से किचन में,
बेड रूम से आपके कमरे में भागती जो रही थी.
मम्मी-पापा मुझे और सारे घर को संवारने में लगे थे,
आपकी तबियत कुछ नासाज़ थी,
सो आप दिन भर अपने कमरे से,
बाहर नहीं निकले थे.
मैं भाग कर आपके कमरे तक जाती,
दरवाजे से झांककर आपको देखती,
फिर लौट जाती,
मुझ बिचारी को समझ ही नहीं आता कि-
हुआ क्या आपको,
कल तक मुझे पुचकारते-दुलारते थे,
आज चुपचाप अपने कमरे में पड़े हैं,
शाम को कुछ वक्त आपने हमारे साथ बिताये थे...
थोड़ी खुश हुई थी मैं यह देखकर,
जैसे और दिन बीतता है,
वह दिन भी बीत गया.

आज आपका जन्मदिन है,
सचमुच वाला जन्मदिन,
मम्मी ने बताया है मुझे,
घर में जन्मदिन मनाने के बाद,
कि रात को हम लोग बाहर घूमेंगे,
रात में इण्डिया गेट के लॉन में,
डिनर करेंगे,
रात में देर तक खूब मस्ती करेंगे,
दूधिया रौशनी में कितना चमकता है न इण्डिया गेट.

चाचा...सॉरी 
आज आपके जन्मदिन पर,
आपको कुछ दे न सकी,
पर मैं चाहती हूँ इस बार,
ढेर सारी खुशियाँ समेटना,
थोड़ी-थोड़ी आप सबसे बांटना,
कुछ बचाकर रखना,
ताकि उन बची हुई थोड़ी खुशियों से,
अगले जन्मदिन पर आपके लिए,
कुछ तोहफ़े सजा सकूं.