
लम्हों की बात करुँ तो,
ये पल में गुजर जाते हैं,
कैद करुँ मुट्ठी में तो,
रेत से फिसल जाते हैं।
सफर की बात करुँ तो,
कई हसीन चेहरे मिल जाते है,
दिल चाहे गर रोकना तो,
सुनहरी यादें छोड़ जाते हैं। मौसमों की बात करुँ तो,
कई रंग निखर आते हैं,
चटकी हुई हर कली के रंग,जेहन में उतर आते हैं।
बचपन की बात करुँ तो,
बाहें फैलाये बच्चे बुलाते हैं,
उनींदी यादों के उड़नखटोले पर,
मुझे मेरे गाँव ले जाते हैं । बीतीं बातें गर याद करुँ तो,
गुजरे पल किस्से सुनाते हैं,
वर्त्तमान की तपिश कम कर,
माँ के आँचल-सी छाँव दे जाते हैं।
-नवनीत नीरव-
3 टिप्पणियां:
बहुत अच्छी लगी आपकी कविता !
घुघूती बासूती
all past memories in single poetry. Achcha prayas.
apki sabhi rachnaye lajavab hai ....har rachna me ek alag hi anubhooti hai....aap ese hi likhte rahe bhut 2 shubkamnaye
एक टिप्पणी भेजें