गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

वर्ल्ड कप २०११


जज्बा जो सियाचिन के जांबाजों में है,

जूनून जो शिकारी तीरंदाजों में है,

जोश वैसा जब हम दौड़े थे पहली बार,

अपने स्कूल के किसी रेस में.

सहनशक्ति वैसी जब धर दिया था ,

अपने नंगे पाँव कभी गर्म रेत पर अचानक .

एकजुटता जब हमने दिखाई थी कालेज के दिनों में ,

पूरे बैच के साथ वॉक आउट कर बिना सोचे समझे.

अपनापन जब वैचारिक मतभेद होने पर भी,

'हेलो' बोलते थे सामने से गुजरने पर,

या फिर एक साथ एक ही गैलरी पर,

जलाते थे खुशियों के दिए बिना मुखातिब हुए ,

किया कुछ ऐसा भी बिना दिखावे के या किसी प्रोत्साहन के ,

केवल आत्म संतुष्टि के लिए .

आओ, चलो एक बार फिर से जोड़ें,

अपनी सारी अंगुलियां,

कुछ पुरानी यादों में रंग भरने के लिए,

एक दुआ करने के लिए,

कि फिर से मौका मिले हम सबको,

वर्ल्ड कप को अपनी अंजुली में भरने के लिए,

एक अलग अंदाज हमारा, काफी है उपस्थिति दिखाने के लिए,

टीम इण्डिया को प्रेरित करने के लिए,

उनका मनोबल बढ़ाने के लिए........

-नवनीत नीरव -

कोई टिप्पणी नहीं: